भास्कर न्यूज | लातेहार अंजुमन इस्लामिया कमेटी लातेहार ने शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ लातेहार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन माको मोड़ से शुरू हुआ, जो मेन रोड होते हुए जिला समाहरणालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया। इसमें जिले के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने तख्ती में वक्फ बिल वापस लो, संविधान की हत्या बंद करो, काला कानून वापस लो, हमारा अधिकार छीनना बंद करो जैसे कई नारे लिखे थे। मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वक्फ की जमीनें मुसलमानों की हैं। इन पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है। केंद्र सरकार बहुमत का गलत इस्तेमाल कर रही है। वक्फ की जमीनों पर गलत नजर नहीं चलेगी। केंद्र सरकार कानून वापस लेना होगा। झामुमो नेता रिजवान अंसारी ने कहा कि सरकार वक्फ की जमीनें अडानी-अंबानी को देना चाहती है। यह हमारे धर्म पर हमला है। अगर सुप्रीम कोर्ट से फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो आंदोलन जारी रहेगा। शमसुल होदा ने कहा कि मुस्लिमों को गुमराह कर कानून में छेड़छाड़ करना गलत है। जब तक कानून वापस नहीं होता, लड़ाई जारी रहेगी। नसीम साहब ने कहा कि वक्फ की जमीन को बचाने की जिम्मेदारी मुसलमानों की है। विरोध प्रदर्शन के बाद कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर इमरान साहब, हेसामूल जी, वारिश अंसारी, नेजाम साहब, अख्तर, शामसाद आलम, खुस्तर, मुफ्ती मुदसीर, गुलाम गौस साहब, कारी जियउद्दीन, अब्दुल वकील, सलाम अंसारी, मुस्तफा, मास्टर रशीद जी, इस्माइल, इमरान अंसारी, टिंकू, शहजाद, असगर खान, महबूब, अब्दुल अंसारी, हसीब अंसारी, मोतिउर्राह्मण, नौशाद, गुलाम हुसैन, शेर मोहम्मद, तस्लीम साहब, तबरेज, हैदर, अफाक समेत कई लोग मौजूद थे।