भास्कर न्यूज|कोडरमा नीट (यूजी)-2025 परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं—सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सीडी गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल और डीएवी पीवीएसएस। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर के दायरे में 4 मई को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों का अनावश्यक रूप से इकट्ठा होना, मटरगश्ती करना, बैठक करना, लाउडस्पीकर बजाना, माइक पर बोलना, तेज हथियार, लाठी या आग्नेयास्त्र लेकर चलना प्रतिबंधित रहेगा। यह नियम परीक्षार्थियों, परीक्षा में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होगा। परीक्षा से जुड़ी गोपनीयता भंग करने, होटल, पान दुकान, चाय दुकान या अन्य दुकानों के पास चिट्ठा-पुर्जी बनाना, लेन-देन करना या भीड़ इकट्ठा करना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।