कोडरमा| जेजे कॉलेज के पास नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक फोटोस्टेट व जनरल स्टोर में शुक्रवार रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का लोहे का चदरा काटकर अंदर घुसपैठ की। दुकान से एक लैपटॉप, 15 हजार रुपए नकद और फ्रिज में रखे करीब 10 हजार रुपए के कोल्ड ड्रिंक चुरा लिए गए। चेचाई निवासी दुकानदार पंकज साव ने थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो पीछे का चदरा कटा मिला। अंदर जांच करने पर लैपटॉप और अन्य सामान गायब मिला। छानबीन में पुलिस को कटा हुआ चदरा पर खून का निशान मिल हैा। इससे अंदेशा है कि चोर के शरीर का कोई हिस्सा कट गया होगा। पुलिस को अब तक चोरी के मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।