दो साल से फरार अपहरण और लूट का आरोपी पकड़ाया:जशपुर पुलिस ने वकील खान को झारखंड से दबोचा,ट्रांसपोर्टर से की 2.70 लाख की लूट

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस में अपहरण और लूट के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे आरोपी वकील खान उर्फ अकील खान को झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर कुनकुरी क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर 2 लाख 70 हजार रुपये लूटने का आरोप है। दरअसल, जशपुर पुलिस ऑपरेशन अंकुश के तहत पुराने आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में कुनकुरी पुलिस को फरार आरोपी वकील खान की लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद एक टीम झारखंड भेजी गई और उसे गुमला जिले के टोटो गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रांसपोर्टर ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई थी अपहरण और लूट की रिपोर्ट एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर 2023 को ट्रांसपोर्टर नंदन कुमार गुप्ता ने अपहरण और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, कोयला परिवहन से जुड़े एक परिचित नौसाद अंसारी ने व्यापारी से मिलवाने के बहाने नंदन को रात में राजू ढाबा बुलाया। वहां से जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर रांची ले जाया गया, जहां धमकी देकर चार एटीएम कार्ड से कुल 2 लाख 70 हजार रुपये निकाले गए। इसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे रांची में ही छोड़ दिया गया। मुख्य आरोपी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार जांच के दौरान वर्ष 2024 में मुख्य आरोपी नौसाद अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में नौसाद ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए थे, जिनमें वकील खान भी शामिल था। लगातार निगरानी और मुखबिरों की मदद से पुलिस को अब वकील खान को पकड़ने में सफलता मिली है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेजी से जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *