बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागा युवक:भिलाई टाउनशिप में सुबह वाकर लेकर टहल रही थी, फूल तोड़ने समय वारदात

दुर्ग जिले के भिलाई टाउनशिप में एक बुजुर्ग महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया। जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रुपए आंकी गई है। महिला सुबह टहलने निकली थी, तभी यह वारदात हुई। घटना भिलाई नगर थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-8 ब्लॉक 1 क्वार्टर नं. 1/B निवासी पवन कुमार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि, शनिवार की सुबह लोग घर पर सोए हुए थे। सुबह 6 बजे उनकी 70 साल की बुजुर्ग मां विमला सिंह उठी और वाकर लेकर टहलने निकल गईं। बाइक सवार युवक ने छीना मंगलसूत्र टहलने के बाद वो स्ट्रीट में लगे कनेर के फूल पूजा के लिए तोड़ रही थी। इसी दौरान एक काले रंग का युवक कान में सोने की बाली पहने हुए बाइक से आया। उसने बाइक को विमला सिंह के बगल से खड़ा किया और उनके गले से मंगलसूत्र को छीन लिया। कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए महिला ने बताया कि, मंगलसूत्र में तीन सोने के लॉकेट लगे थे। इसके साथ सोने की मोती पड़ी थी। वर्तमान के उसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *