सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 से 31 मई तक:बिलासपुर में 83 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण,मुख्यमंत्री किसी भी शिविर में कर सकते हैं निरीक्षण

बिलासपुर जिले में सुशासन तिहार के पहले चरण में प्रगति दर्ज की गई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी। जिले में कुल 208438 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 202581 मांगें और 5857 शिकायतें शामिल थीं। अधिकारियों ने 170739 मांगों और 2996 शिकायतों का निराकरण कर दिया है। सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसी भी शिविर में आकर जनता से सीधा संवाद कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी विभिन्न शिविरों का दौरा करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त हुए हैं। जिले में 66 हजार पीएम आवास स्वीकृत हैं। अतिरिक्त आवेदनों के लिए राज्य सरकार केंद्र से लक्ष्य बढ़ाने का आग्रह कर रही है। अरपा नदी को प्रदूषण मुक्त करने की योजना पर भी काम जल्द शुरू होगा। कलेक्टर ने स्वीकार किया कि शिविरों में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायतें भी मिली हैं। भारतमाला योजना में मुआवजा वितरण की अनियमितताओं की जांच की जाएगी। सीएम जमीनी लाभ के बारे में फीडबैक लेंगे कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विकास कार्यों और योजनाओं का औचक निरीक्षण करेंगे और योजनाओं के जमीनी लाभ के बारे में फीडबैक लेंगे। वे जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति, विभिन्न योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान विभिन्न संगठनों एवं नागरिकों से भेंट भी करेंगे। नए आवेदन भी लेंगे
उन्होंने बताया कि शिविरों में नए आवेदन भी लिए जाएंगे, और जिन मामलों का समाधान वहीं संभव होगा, उनका मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें कृषि उपकरण, समाज कल्याण, सौर ऊर्जा, श्रम विभाग, महिला बाल विकास, पशुपालन, उद्यान विभाग, मछली पालन आदि शामिल है। वहीं विभागीय अधिकारी समाधान शिविरों में विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र/प्रपत्र भी उपलब्ध कराएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *