पेंड्रा में नए कोर्ट भवन का शुभारंभ:6 महीने में बनकर तैयार होगा, चीफ जस्टिस ने वर्चुअल रूप से किया भूमिपूजन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से पेंड्रारोड में अतिरिक्त कोर्ट भवन का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम में जस्टिस नरेश चंद्रवंशी भी वर्चुअल रूप से जुड़े। नया अतिरिक्त कोर्ट भवन एडीजे कोर्ट परिसर पेंड्रारोड में बनाया जाएगा। यह भवन अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि नए भवन से जिले के लोगों को न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि नए भवन में पक्षकारों, अधिवक्ताओं और आगंतुकों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। जिले में कल आए आंधी-तूफान के बावजूद कार्यक्रम को समय पर आयोजित करने के लिए उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एकता अग्रवाल ने किया। जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बिलासपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, एसपी एस आर भगत और व्यवहार न्यायाधीश सीमा जगदल्ला उपस्थित रहे। साथ ही पेंड्रारोड और बिलासपुर जिले के बार काउंसिल के पदाधिकारी, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *