राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आज सुबह से बादल छाए हैं। सीकर में शाम को करीब 4:30 बजे आंधी और बादल छाने से अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। टोंक में तेज हवा चली। मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यही नहीं, आंधी का दौर 7 मई तक रहने का अलर्ट भी जारी किया है। इससे पहले, शनिवार देर रात जालोर में आहोर के थांवला गांव में एक साथ तीन मकानों पर बिजली गिरी। एक घर की छत पर रखी पानी की टंकी फूट गई। तीनों मकानों के बिजली के मीटर और इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। इस दौरान तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। फलोदी में भी देर रात बारिश हुई। इससे जगह-जगह पानी भर गया। बारिश-आंधी से रात में ठंडक
राज्य के कई शहरों में शनिवार दोपहर बाद आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन के साथ रात का तापमान भी गिर गया। अधिकांश शहरों में बीती रात तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पाली के पास जवाई एरिया में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। यहां बीती रात पारा गिरकर 20.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 23.8, जैसलमेर में 23.2, पिलानी (झुंझुनूं) में 22.4, टोंक में 22.1, जोधपुर में 21.9, अजमेर-सीकर में 21.5, बीकानेर में 21.4, अलवर में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी चितौड़गढ़ में रही
राजस्थान में कल दिन में सबसे ज्यादा गर्मी चित्तौड़गढ़ में रही। यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, भीलवाड़ा, कोटा, जैसलमेर, नागौर और अजमेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज हुआ। तेज गर्मी के बाद शनिवार दोपहर जयपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, बारां, झालावाड़ समेत कई जिलों में मौसम बदला। बादल छाने के बाद तेज आंधी चली। टोंक, जयपुर, सीकर, कोटा, नागौर समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले गिरे। जयपुर में आंधी के बाद बारिश से पारा 10 डिग्री तक गिरा
राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर बाद मौसम में हुए बदलाव से तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम की रिपोर्ट देखें तो जयपुर में दोपहर ढाई बजे तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन शाम करीब 4:30 बजे तक पारा लुढ़ककर 25.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर में तेज धूलभरी हवा चलने के बाद कई जगह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई।