कॉन्स्टेबल ने NEET पेपर का 40 लाख में किया सौदा:जयपुर के स्टूडेंट और माता-पिता को पेपर दिलाने का वादा कर गुरुग्राम ले गया, 3 गिरफ्तार

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का 40 लाख रुपए में पेपर दिलाने का झांसा देने वाले कॉन्स्टेबल सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल और उसके दो साथियों ने स्टूडेंट व उसके पेरेंट्स से 40 लाख में नीट का पेपर उपलब्ध कराने का सौदा किया। आरोपी दो दिन पहले यानी शुक्रवार को स्टूडेंट और उसके माता-पिता को गुरुग्राम (हरियाणा) लेकर गए। कहा कि वहां से पेपर मिल जाएगा। वहां वे परिवार पर पहले रकम देने का दबाव बनाने लगे। पेपर दिखाने को कहा तो बहाना बनाया। इस पर परिवार ने राजस्थान स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (SOG) को सूचना दे दी। एसओजी ने जयपुर मेट्रो थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हरदास (38) पुत्र जगराम निवासी बनगोठड़ी तहसील पिलानी (झुंझुनूं) समेत 3 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। इनके मोबाइल में पीड़ित परिवार के साथ हुई चैट भी मौजूद है। नीट पेपर 40 लाख में मुहैया कराने का झांसा दिया
जानकारी के अनुसार, आरोपी कॉन्स्टेबल हरदास ने परिवार को 40 लाख रुपए में रविवार को होने वाले नीट यूजी का पेपर मुहैया कराने का झांसा दिया था। उन्होंने जयपुर के एक परिवार से रकम की डिमांड की। फिर परिवार को शुक्रवार को गुरुग्राम ले जाकर अपने साथियों से मिलाया। आरोपी ने परिवार को शाम तक बैठाए रखा, लेकिन पेपर नहीं दिया। वे लोग बहाने करते रहे। इसके बाद परिवार ने एसओजी से संपर्क कर जानकारी दी। एसओजी ने सूचना मिलने पर एक टीम गुरुग्राम भेजी। कॉन्स्टेबल हरदास के साथी बलवान (27) पुत्र इंद्रजीत निवासी गागडवास तहसील राजगढ़ (चूरू) और मुकेश मीना (40) निवासी नथोलीराम मीणा निवासी शेखपुरा (करौली) को गुरुग्राम से डिटेन कर लिया। कॉन्स्टेबल फरार हो गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए एसओजी ने कई टीमों को एक्टिव किया। शनिवार शाम को एसओजी ने हरदास को राजसमंद से डिटेन कर लिया। ठगी का शक, पूछताछ में होंगे खुलासे
शुरुआती पूछताछ में एसओजी ने ठगी का मामला होने का शक जाहिर किया है। पीड़ित परिवार से रकम मिलने के बाद आरोपी फरार होने वाले थे। इनके पास कोई पेपर नहीं था। रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी। …………… ये खबर भी पढ़ें… NEET- सख्ती ऐसी कि नाक की लौंग तक निकालनी पड़ी:सीसीटीवी से लाइव निगरानी, परीक्षा से पहले मंदिर पहुंचे स्टूडेंट्स, कैंडिडेट्स पर फूल बरसाए NEET देने जा रहे कैंडिडेट्स को फूल बरसाकर रवाना किया गया। कोटा के एक कोचिंग संस्थान ने यह पहल की थी। शहर के मंदिरों में परीक्षा से पहले काफी भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मंदिर पहुंचे और अच्छे परिणाम के लिए प्रार्थना की। (पूरी खबर पढ़ें) कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा का सुसाइड:आज NEET देना था, एग्जाम से पहले ही घर में चुन्नी से फंदा लगाया कोटा में एक और नाबालिग स्टूडेंट (छात्रा) ने सुसाइड कर लिया। 17 साल की छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी। आज (रविवार) उसका एग्जाम (NEET) था। मामला शहर के कुन्हाड़ी इलाके का है। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया- पार्श्वनाथपुरम इलाके में छात्रा पूरे परिवार के साथ रह रही थी। वह नीट की तैयारी कर रही थी। शनिवार को उसने अपने घर के कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर जान दे दी। (पढ़ें पूरी खबर)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *