जयपुर में डंपर ने 2 बहनों समेत तीन को कुचला,मौत:युवतियों ने बाइक सवार युवक से ली थी लिफ्ट, NGO में करती थीं नौकरी

जयपुर में डंपर ने दो चचेरी बहनों समेत तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दोनों युवतियां नौकरी पर जा रही थीं। मामला बस्सी थाना इलाके का सुबह 8:45 बजे का है। बस्सी थाने के ASI तोताराम ने बताया- बस्सी के दिपुरा गांव निवासी प्रिया शर्मा (22) और खुशी शर्मा (21) चचेरी बहनें थी। दोनों बस्सी स्थित एक एनजीओ में जॉब करती थीं। आज सुबह दोनों एनजीओ जाने के लिए घर से निकली थीं। घर से कुछ दूरी पर उन्हें रानियां वास (दौसा) निवासी बाइक सवार अशोक कुमार बैरवा मिला। दोनों युवतियों ने अशोक से बस्सी तक जाने के लिए लिफ्ट ली। बस्सी ओवरब्रिज के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मोबाइल और डॉक्यूमेंट से हुई पहचान
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर शव पड़े थे और खून फैला हुआ था। तीनों शव को एम्बुलेंस से बस्सी सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने डंपर को सड़क से हटवाया। जेब से मिले मोबाइल और डॉक्यूमेंट के आधार पर दोनों युवतियों की पहचान हुई। हादसे की जानकारी मिलने पर युवतियों का परिवार बस्सी सीएचसी पहुंचा। डंपर बस्सी चक से तूंगा की तरफ जा रहा था। हादसे के वक्त डंपर खाली था। युवक अशोक के बैग से हथौड़ी और खुरपी मिली है। अशोक बस्सी में अपने रिश्तेदारों के पास किराए का कमरा लेकर रह रहा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *