फर्जी वीजा रैकेट बेनकाब: सब-एजेंट गिरफ्तार, 50 हजार लेती थी कमिशन

भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंग्लैंड जाने पहुंचे दो युवकों का सपना उस समय टूट गया, जब इमीग्रेशन चेकिंग में उनका वीजा जाली निकला। दोनों युवक फ्लाइट पकड़ने पहुंचे थे। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। एयरपोर्ट के सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने सुल्तानविंड के न्यू कोट आत्मा राम की रहने वाली एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सुपरवाइजर आशीष शर्मा की शिकायत पर सुल्तानविंड के न्यू कोट आत्मा राम इलाका निवासी अमनदीप कौर के खिलाफ धोखाधड़ी करने और जाली वीजा लगवाने के आरोप में केस दर्ज किया है। आशीष शर्मा के मुताबिक इंग्लैंड की फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों के पासपोर्ट की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान जब महिलांवाला गांव निवासियों शुभम शर्मा और राहुल कुमार के वीजा की चेकिंग की गई, तो दोनों वीजा जाली पाए गए। इसके बाद पुलिस की ओर से जांच की गई, तो शुभम शर्मा और राहुल कुमार ने उन्हें बताया कि ये वीजा उन्हें अमनदीप कौर ने 16-16 लाख रुपए लेकर दिलवाए हैं। इसके बाद पुलिस की ओर से अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया। मुताबिक अमनदीप कौर ने अपने बयान में कि वह खुद किसी ट्रैवल एजेंट महिला की सब-एजेंट है। अमनदीप कौर के मुताबिक वह उक्त महिला के कहने पर अब तक तीन युवकों को यूके का वीजा लगवाने के लिए उसके पास लेकर गई है। उक्त युवकों ने 16-16 लाख रुपए उसके में पैसे कराए थे। जिन्हें वह कैश करा कर चंडीगढ़ जाकर उक्त ट्रैवल एजेंट महिला को देकर आई है। इसमें से उसे करीब 50 हजार रुपए प्रति केस की कमिशन हासिल हुई थी। अमनदीप कौर की गिरफ्तारी के बाद से चंडीगढ़ निवासी ट्रैवल एजेंट फरार हो गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *