इंजन का व्हील खुलकर लगने से किसान की मौत:फ़सल की सिंचाई करने के लिए कुएं पर इंजन चलाते समय हुआ हादसा

मेहंदवास थाना क्षेत्र में बुधवार को इंजन स्टार्ट करते समय व्हील खुलकर सिर में चोट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इनपुट: कमलेश महावर। रामदयाल (65) पुत्र कल्याण जाट, नारायणपूरा बांस जाटन, हमीरपुर इंजन चलाते समय इंजन का व्हील खुल गया, जिसकी सिर पर लगने से मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस के अनुसार मेहंदवास थाना क्षेत्र की हमीरपुर पंचायत के राजस्व गांव नारायणपुरा निवासी रामदयाल जाट पुत्र कल्याण जाट बुधवार सुबह 8 बजे अपने खेत पर फसल को पानी पिलाने गया था। जहां इंजन चलाते समय इंजन का पहिया व्हील खुल कर उसकी रामदयाल जाट के सिर में चोट लग गई। इससे रामदयाल जाट के सिर में गंभीर चोट लग गई। इससे उसका सिर फट गया। इंजन का व्हील टूटकर सिर से टकराने की आवाज आने के बाद कुछ दूरी पर खड़े परिजन दौड़ कर आए तो वह लहूलुहान पड़ा मिला। बाद में उसे सआदत अस्पताल लेकर आए। जहां उसे औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हमीरपुर सरपंच गीता देवी जाट ने कृषि विभाग से परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की प्रशासन से मांग की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *