मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:भारत बोला- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे; 4 आतंकियों के घर उड़ाए; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद हो रहे एक्शन से जुड़ी रही, भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने माना है कि उन्होंने आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में… ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. केंद्र ने कहा- पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे, सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने का फैसला 3 फेज में होगा केंद्र ने कहा कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देंगे। सिंधु जल समझौता स्थगित करने का फैसला 3 फेज में होगा। जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला बोले- हम कभी भी सिंधु समझौते के पक्ष में नहीं थे। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर वापस भेजने की अपील की। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अनंतनाग में पहलगाम हमले के घायलों से भी मुलाकात की। खबर से जुड़े अहम अपडेट्स… पढ़ें पूरी खबर… 2. पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने की बात कबूली; विदेश मंत्री ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर्स बताया पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकियों को ट्रेनिंग की बात कबूली है। एक इंटरव्यू में आसिफ ने कहा- पाकिस्तान पिछले 30 साल से आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। हम अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ कर रहे थे। ऐसा करना बड़ी गलती थी। हम इसकी सजा भुगत रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी PM इशाक डार ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर्स बताया। डार ने कहा- हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि ये तो फ्रीडम फाइटर्स भी हो सकते हैं। हालांकि, हम नहीं जानते कि ये कौन हैं। मुझे लगता है कि वे अपनी नाकामी और अपनी घरेलू राजनीति के लिए पाकिस्तान पर इल्जाम लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… 3. सावरकर पर राहुल की टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राहुल को इतिहास-भूगोल नहीं मालूम सुप्रीम कोर्ट ने वीर सावरकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किसी को अनाप-शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते। कोर्ट ने भविष्य में ऐसे बयानों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। साथ ही राहुल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगा दी। क्या है पूरा मामला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में 17 नवंबर, 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक रैली में सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने मीडिया के सामने एक चिट्ठी दिखाते हुए कहा था कि यह चिट्‌ठी सावरकर ने अंग्रेजों को लिखी थी। इसमें उन्होंने खुद को अंग्रेजों का नौकर बने रहने की बात कही थी। साथ ही डरकर माफी भी मांगी थी। गांधी-नेहरू ने ऐसा नहीं किया, इसलिए वे सालों तक जेल में रहे।
पढ़ें पूरी खबर… 4. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाएं खारिज की जाएं, अगली सुनवाई 5 मई को
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से वक्फ कानून के खिलाफ दाखिल सभी याचिकाएं खारिज करने की अपील की। केंद्र ने कहा कि अदालतें वैधानिक प्रावधान पर रोक नहीं लगा सकती, संवैधानिक वैधता की समीक्षा कर सकती हैं और निर्णय दे सकती हैं। मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी। वक्फ कानून के खिलाफ 100 से ज्यादा याचिकाएं: कानून के खिलाफ लगी याचिकाओं में कहा गया है कि ये कानून संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 25 (धार्मिक स्वतंत्रता), 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता), 29 (अल्पसंख्यक अधिकार), और 300A (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन करता है। यह कानून मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव करता है, क्योंकि अन्य धार्मिक ट्रस्टों पर समान प्रतिबंध नहीं हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 5. अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत में बनेंगे, 2026 तक चीन से शिफ्ट हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
अमेरिका चीन में चल रहे ट्रेड वॉर के बीच एपल अगले साल से अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन भारत में बनाने की प्लानिंग कर रहा है। एपल चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सप्लाई चेन को शिफ्ट करने पर काम कर रहा है। अगर असेंबलिंग यूनिट इस साल भारत में शिफ्ट हो जाती है, तो 2026 से यहां सालाना 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर चीन का दबदबा: 2024 में एपल के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट में चीन का हिस्सा लगभग 28% था। अमेरिकी मार्केट में बिकने वाले आईफोन का प्रोडक्शन चीन के बाहर शिफ्ट करने से कंपनी को हाई टैरिफ से बचने में मदद मिलेगी। मार्च 2024 से मार्च 2025 तक एपल ने भारत में ₹1.88 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन बनाए। पिछले साल की तुलना में इसमें 60% की बढ़ोतरी हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. IPL 2025: हैदराबाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ पहली बार जीती, होम टीम को 5 विकेट से हराया सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार से चेन्नई की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। टीम को अब सभी 5 मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद 8वें नंबर पर आ गई है। मैच के हाईलाइट्स: चेन्नई 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। जबाव में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने 44 और कामिंडू मेंडिस ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। चेन्नई से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले, CSK से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… लगातार 4 घंटे बर्फ में डूबे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पोलैंड में 40 साल के लुकाज स्जपुनर ने लगातार 4 घंटे 2 मिनट तक बर्फ से भरे टैंक में रहने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड 3 घंटे 28 मिनट का था। लुकाज को लोग आइस मैन के नाम से भी जानते हैं। बर्फ में रहने के दौरान उनक बॉडी टेंपरेचर और होश में रहने की अवस्था को लगातार मॉनिटर किया जा रहा था।
📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 📊 बाजार का हाल 🌦️ मौसम का मिजाज वृश्चिक राशि वालों की तरक्की के योग बनेंगे। मिथुन राशि वालों के रुके काम शुरू हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *