जालंधर| ओएंडएम की एहडॉक कमेटी की बैठक सोमवार को हुई। कमेटी की चेयरपर्सन रमनदीप कौर बाली ने निगम अधिकारियों को सीवर और दूषित पानी की शिकायतों का हल प्राथमिकता पर करने को कहा। इस मौैके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे। मीटिंग में मानसून को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम बनाने का भी फैसला लिया गया। वहीं स्टोर में सीवर सफाई के उपयोग का जरूरत का सामान भी रखा जाए। इसके साथ ही सभी हलकों में मेन सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग और रोड गलियों की सफाई का काम किया जाए। इस दौरान एसई राहुल गगनेजा, एक्सईएन बलजीत सिंह, एक्सईन सुखविंदर सिंह, एक्सईन रामपाल, कौंसलर परमजीत कौर, कौंसलर अजय बबल, कौंसलर मधु, पूर्व कौंसलर बाल किशन बाली आदि मौजदू रहे। बैठक में मौजूद सी. डिप्टी मेयर, कौंसलर समेत अधिकारी।