राजनांदगांव| भोलापुर में 12 मई को मां कर्मा मंदिर उद्घाटन, मां कर्मा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मां कर्मा महोत्सव का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन परिक्षेत्र साहू समिति भोलापुर एवं ग्रामीण साहू समाज भोलापुर के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया है। समिति ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।