धनपुरी में करोड़ों की ठगी का आया मामला, मृत कियोस्क संचालक पर गंभीर आरोप

धनपुरी में करोड़ों की ठगी का आया मामला, मृत कियोस्क संचालक पर गंभीर आरोप
अनूपपुर।
धनपुरी थाना क्षेत्र में एक बड़े ठगी के मामले ने सनसनी फैला दी है, जहां मृत कियोस्क संचालक और उसके परिजनों पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ठगी का शिकार हुए दर्जनों लोग सोमवार को धनपुरी थाने पहुंचे और एक के बाद एक शिकायतें दर्ज कराईं। अब तक कुल 38 लोगों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस के अनुसार इस घोटाले की रकम 5 करोड़ 80 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि मामला 10 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है, क्योंकि शिकायतों का सिलसिला अभी भी जारी है। सबसे चैंकाने वाला तथ्य यह है कि इस ठगी का मुख्य आरोपी, जो कि एक कियोस्क बैंक संचालक था, कुछ दिन पहले आत्महत्या कर चुका है। उसने कथित तौर पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया, अब पीड़ितों का आरोप है कि उनके पैसे से ठगो ने संपत्ति और मकान खरीदे हैं। एक करोड़ दस लाख की ठगी का शिकार एक रिटायर्ड फौजी भी हुआ है, जो इस मामले का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत नुकसान है।  पीड़ितों की मांग है कि आरोपी के परिजनों की जांच की जाए, उनकी संपत्ति को जब्त कर ठगे गए पैसे की वापसी सुनिश्चित की जाए। धनपुरी पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और मृतक कियोस्क संचालक के बैंक रिकॉर्ड, संपत्तियों और उसके परिजनों की आर्थिक स्थिति की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो परिजनों पर भी ठगी और धोखाधड़ी के गंभीर प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *