सेवा निवृत सहायक उप निरीक्षक करमचंद परस्ते को दी गई भावभीनी विदाई
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में विदाई समारोह आयोजित कर 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत हुए सहायक उप निरीक्षक करमचंद परस्ते को विदाई दी गई, विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सहायक उप निरीक्षक करमचंद परस्ते को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर आगामी जीवन की सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। सेवा निवृत्त सहायक उप निरीक्षक करमचंद परस्ते जी का संक्षिप्त स्थित परिचय आपका जन्म दिनांक 15 अप्रैल 1962 को ग्राम रहली जिला डिंडोरी में हुआ था अपने ग्रह ग्राम से हायर सेकेंडरी तक शिक्षा अर्जित कर सन 1988 को आप पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर शहडोल में पदस्थ हुए। जो सन 2003 तक शहडोल में पड़त रहकर 14 अगस्त 2003 को स्थानांतरण पर अनूपपुर आए। 29 सितंबर 2015 को आप प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति हुए तथा 8 9 2021 को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुए अपनी पदस्थापना के दौरान आपने थाना जैतहरी चचाई, भालूमाड़ा, कोतवाली, कोतमा अजाक, अस्पताल चैकी एवं थाना यातायात में सेवाएं दी। आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए विभाग द्वारा आपको 90 बार इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर विभाग में 34 वर्ष 10 माह सेवा देकर 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रहे है। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।