लातेहार जिले में पुलिस ने माओवादी समर्थकों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। चंदवा थाना क्षेत्र में कोयला जांच कर रही सीएमपीडीआई कंपनी के मशीन और वाहनों की आगजनी मामले में चार माओवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राज कुमार भगत, अरूण गंझू, छत्तीस गंझू और गोविंदा गंझू शामिल हैं। इनमें से राज कुमार तुरीसोत का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन महुआटांड़, चंदवा के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 21 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रति बोरिंग दो लाख रुपए की मांग की गई थी यह घटना भाकपा माओवादी के मनोहर गंझू दस्ते द्वारा लेवी वसूली के लिए की गई थी। कंपनी से प्रति बोरिंग दो लाख रुपए की मांग की गई थी। लेवी नहीं मिलने पर मशीनों को जला दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी माओवादियों को खाना खिलाने, ठहरने की जगह और रास्ता दिखाने का काम करते थे। ये ठेकेदारों से लेवी वसूलकर माओवादियों तक पहुंचाते थे। मुरपा, महुआटांड़ और आसपास के इलाकों में रहकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते थे।