जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रूपेश दुबे उर्फ राहुल (26), शांतनु कुमार (24) और नंदलाल सिंह (20) के रूप में हुई है। एक माह पहले ये तीनों आरोपी स्क्रैप कारोबारी के पास पहुंचे थे। उन्होंने देशी पिस्टल और कट्टा दिखाकर मोटी रकम की रंगदारी मांगी थी। कारोबारी ने इसकी शिकायत उलीडीह थाने में दर्ज कराई थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को पकड़ा गया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी एक संगठित अपराध गिरोह से जुड़े हुए हैं। इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।