फतेहगढ़ साहिब और खन्ना में जमाखोरी पर रोक:पाकिस्तान के अटैक के बाद फैसला, हेल्पलाइन नंबर जारी

भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर पंजाब में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। फतेहगढ़ साहिब की डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद ने जरूरी सामानों की जमाखोरी पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन हालात पर पूरी नजर रख रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डीसी ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों से दूर रहें और केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें। खन्ना में भी प्रशासन ने जनहित में संदेश जारी किया है। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव और एसडीएम डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस और सिविल प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैनात है। नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति या संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। पंजाब सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – 0172-2741803 और 0172-2749901। ये नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और किसी भी संकट में तुरंत मदद की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *