मनेंद्रगढ़ जिले के लिटिल मिलेनियम और अलास्का पब्लिक स्कूल में आयोजित 8 दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने कई रोचक गतिविधियों में हिस्सा लिया। कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कौशल विकास को बढ़ावा देना था। शिविर में रोजाना दिन की शुरुआत योग, व्यायाम और जुंबा डांस से होती थी। बच्चों ने टारगेट थ्रो चैलेंज, ह्यूमन कोडिंग, स्नैक्स एंड लैडर और डाइस फिटनेस चैलेंज जैसे खेलों में भाग लिया। क्ले मॉडलिंग, पेपर क्राफ्ट, पॉट डेकोरेशन और फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित की गईं। बच्चों की मम्मियां भी हुई शामिल कैंप के दौरान बच्चों के लिए मूवी शो का भी आयोजन किया गया। अंतिम दिन की विशेष गतिविधि में मम्मियों को नो फ्लेम कुकिंग के लिए आमंत्रित किया गया। मम्मियों ने कॉर्न-पीनट चाट, सैंडविच, भेल और विभिन्न मिठाइयां बनाईं। सभी मम्मियों को प्रोत्साहन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को सर्टिफिकेट और उपहार दिए गए। स्कूल संचालक मोहम्मद फिरोज ने कहा कि ऐसे कैंप बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं। कैंप की सफलता में स्कूल की पूरी टीम का योगदान रहा, जिसमें इलियास खान, स्मृति गुप्ता, निशि विश्वकर्मा समेत कई शिक्षक और कर्मचारी शामिल थे।