कपूरथला में कल 6 घंटे बिजली रहेगी बंद:35 से ज्यादा इलाकों में पड़ेगा असर, लाइन मरम्मत का काम होगा

कपूरथला में कल (10 मई) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी। पंजाब बिजली बोर्ड कल बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत करेगा। इंजीनियर गुरनाम सिंह बाजवा ने इस बारे में जानकारी दी। 132 केवी सब-स्टेशन कपूरथला से जुड़े कई फीडरों की मरम्मत होगी। इनमें 11 केवी फैक्ट्री एरिया, आनंद अग्रवाल फीडर CAT2, पुरानी दाना मंडी फीडर, शेखूपुर फीडर, मार्कफेड फीडर, संतपुरा फीडर और प्रीत नगर फीडर शामिल हैं। बिजली कटौती 6 घंटे तक रहेगी। इस दौरान फैक्ट्री एरिया, एसएसके फैक्ट्री और उजागर कोल्ड स्टोर प्रभावित होंगे। अर्जन देव नगर, डीएफ कोल्ड स्टोर और गुरदीप कोल्ड स्टोर में भी बिजली नहीं रहेगी।जैन एग्रो, सिंधु इंडस्ट्री और रेल टैक सुल्तानपुर रोड पर भी काम प्रभावित होगा। शक्ति नगर, अशोक विहार और रमणीक चौक में भी बिजली नहीं रहेगी। सेंट्रल टाउन, रेलवे रोड और सुल्तानपुर रोड भी प्रभावित होंगे। शेखूपुर, डिप्स कॉलोनी और पुरानी दाना मंडी में भी कटौती रहेगी। बहुई, सब्जी मंडी और मोहब्बत नगर में सप्लाई बंद रहेगी। पालकी पैलेस, सुभाष चौक और दशमेश कॉलोनी भी प्रभावित होंगे। इसके अलावा नरोतम विहार, संतपुरा, प्रीत नगर, मोहल्ला सुंदर नगर और महिताबगढ़ में भी बिजली नहीं रहेगी। शिव कॉलोनी, शहीद ऊधम सिंह नगर और ऊंचा धोड़ा भी प्रभावित होंगे। किले वाला मोहल्ला, बाबे तेलू की कुटिया, कुष्ठ आश्रम, ट्रीटमेंट प्लांट, मार्कफेड चौक और रोज़ एवेन्यू में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *