छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी लोगों के काम समय पर नहीं हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग रायपुर जिले में 4 अगल-अलग सेंटर बनाए है। जहां पुराने नंबर प्लेट बदलकर नए नंबर प्लेट लगाने का काम चल रहा है। रायपुर के VIP चौक स्थित निजी कमर्शियल कॉम्पलेक्स के लोअर बेसमेंट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का काम चल रहा है। लोगों ने बताया कि वे सुबह से आए हैं, लेकिन दोपहर तक उनका नंबर नहीं आया है। सांस लेने में परेशानी हो रही है। पानी तक की सुविधा नहीं है। अनुबंधित कंपनियां लगा रही HSRP प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम प्राइवेट कंपनियों को सौंपा गया है। लोगों की शिकायत है कि नंबर प्लेट लगाने में कंपनियों की ओर से देरी की जा रही है। 500 से 600 की संख्या में लोग नंबर प्लेट लगाने आ रहे हैं। लेकिन इनके पास इतने स्टाफ नहीं है, जो जल्दी से काम करे। लोगों ने बताया कि हम कंपनी के लोगों को नंबर प्लेट खुद से लगाने की बात कह रहे हैं तो वे हमें नंबर प्लेट हैंडओवर नहीं कर रहे हैं। कहते है कि नंबर प्लेट खुद लगाकर देंगे। सुविधा नहीं बेसमेंट में चल रहा काम VIP चौक स्थित बेबीलॉन टावर के लोअर ग्राउंड फ्लोर में एक कंपनी की ओर से HSRP नंबर प्लेट लगाने का काम हो रहा है। लोगों ने बताया कि वहां न तो पानी की सुविधा है, न ही वॉशरूम की सुविधा है। घंटों इंतजार के कारण सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी नया नंबर प्लेट लगवाने आ रही है। लेकिन यहां लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है। HSRP लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया काफी धीमी है। राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत लगभग 50 लाख पुराने वाहनों में HSRP प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्णय लिया है। जिले में केवल 20 फीसदी वाहनों में ही नंबर प्लेट लग पाई हैं।