अमृतसर | भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण माहौल के चलते गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट्स हॉस्टल छोड़कर घर जाना शुरू हो गए हैं। जीएनडीयू की ओर से परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अमृतसर स्थित जीएनडीयू वाघा बार्डर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर है। भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर की अगली ही रात को अमृतसर में अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से हमला किया गया। यह मिसाइलों के धमाके की आवाज यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से आई, जिसके बाद अगले ही दिन स्टूडेंट्स हॉस्टल छोड़कर अपने-अपने घर जाने के लिए निकलने लगे।