बटाला | बटाला-जालंधर नेशनल हाईवे पर बाइपास के पास दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टैक्सी चालक समेत 2 लोगों की मौत, जबकि एक महिला घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को गाड़ियों से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगाकर यातायात बहाल किया। राजन ने बताया कि दसूहा से दोस्त ने फोन पर बताया कि बहन की गाड़ी का बटाला में हादसा हुआ है। वहां पहुंचे तो पता चला कि कार चालक और एक महिला की मौत हुई है। मृतकों की पहचान पुखराज कौर निवासी दसूहा और कार चालक गुरपाल सिंह निवासी गांव हमीरपुर है। घायल शुभरीत कौर निवासी दसूहा को अमृतसर रेफर किया गया है। डॉ. साहिल ने बताया कि 2 की मौत हो चुकी है, जबकि एक महिला गंभीर घायल है।