माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई की मांग:कलेक्ट्रेट के बाहर महिलाओं का धरना, कहा-लोन के नाम पर लूट रहे

माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की सीकर इकाई द्वारा आज कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिन का धरना दिया जा रहा है। इन महिलाओं की मांग है कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई की जाए। सूदखोरी का काम कर रही अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की रेखा जांगिड़ ने बताया कि केवल सीकर नहीं बल्कि पूरे देश में कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियां वर्तमान में संचालित है। जो एक तरह से सूदखोरी का काम कर रही है। यह पहले तो महिलाओं को लालच देकर उन्हें लोन देते हैं और इस लोन के बदले ऊंची ब्याज दर वसूल करते हैं। जब कोई लोन चुकाने में असमर्थ होता है तो उसे मानसिक रूप से भी परेशान करते हैं। पैसे नहीं चुकाने पर कंपनियों के रिकवरी एजेंट घर पर आकर बैठते हैं और बर्तन वगैरह फेंकना जैसी हरकतें करते हैं। सीकर में भी कई माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा महिलाओं को लोन देकर उनके साथ सूदखोरी की गई। कई लोग तो कर चुके आत्महत्या जांगिड़ ने बताया- सूदखोरी से परेशान कई लोग जिले में आत्महत्या कर चुके हैं। हमने इन माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहले भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसके बाद आज 1 दिन का धरना दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *