सरयू परिवार ने मनाया वार्षिकोत्सव और स्थापना दिवस:600 से अधिक सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया और समाज की एकता व प्रेम को दर्शाया

सरयू परिवार राजस्थान ने अपने 6 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव और स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर राज्यभर से लोग एक मंच पर एकत्रित होकर एकता और प्रेम के भाव को दर्शाया । प्रदेशभर से विशेष भागीदारी समारोह में बीकानेर, भिवाड़ी, कोटा, बूंदी, अजमेर, और चित्तौड़गढ़ जैसे राजस्थान के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से शाखा पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। इन सभी ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की।कार्यक्रम में विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। इनमें जगतगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति राम सेवक दुबे, पूर्व डीजीपी डॉ.आलोक त्रिपाठी पूर्व आईजी आनंद वर्धन शुक्ला, खादी विलेज इंडस्ट्रियल कमिशन के निदेशक राहुल मिश्रा, किड्स क्लब के डायरेक्टर टी. सी.पाठक, अतिथियों ने समाज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया। समारोह के आयोजन में समाज के नवयुवकों, मातृ-शक्ति, और आयोजन समिति के सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया। उन्होंने न केवल कार्यक्रम स्थल को सुंदरता से सजाया, बल्कि स्वादिष्ट भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था की, जिसे सभी ने आनंद पूर्वक ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान केवल 23 दिनों के अल्प समय में लाखों रुपए की लागत से तैयार की गई सरयू समाज की नई वेबसाइट का अनावरण भी किया गया। यह वेबसाइट समाज को डिजिटल युग में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रतीक है। इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली तकनीकी टीम को विशेष धन्यवाद दिया गया। सरयू परिवार के अध्यक्ष ओ. पी. त्रिपाठी और महासचिव सुरेंद्र प्रसाद चौबे ने सभी सदस्यों, पदाधिकारियों, और अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज की उन्नति और प्रगति के लिए निरंतर सहयोग की अपेक्षा की और इसे भविष्य में भी जारी रखने का आह्वान किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *