मैत्रेय ने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में किया क्वालीफाई:10 मीटर राइफल शूटिंग में किया शानदार प्रदर्शन

चूरू के घांघू गांव के शूटर कुमार मैत्रेय ने एमपी के भोपाल में आयोजित स्टेट शूटिंग एकेडमी में चल रही 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप की 10 मीटर राइफल शूटिंग में यूथ और सब यूथ श्रेणियों में नेशनल क्वालीफाई किया है। इससे पहले नवंबर महीने में भोपाल और दिल्ली में हुई प्री नेशनल चैम्पियनशिप में क्वालीफाई किया था। मैत्रेय घांघू सरपंच विमला देवी और पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी के पोते हैं। मैत्रेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच करणवीर सिंह, अपने पिता कुमार अजय, मां पूजा को दिया है। चूरू केंद्रीय स्कूल में कक्षा नौ के स्टूडेंट मैत्रेय फिलहाल चूरू जिला स्टेडियम स्थित चिंकारा शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे हैं। मैत्रेय ने बताया कि उनका सपना देश के लिए खेलने और मेडल जीतने का है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और भोपाल में चल रही राइफल और पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप में चूरू की चिंकारा शूटिंग रेंज के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैत्रेय की सफलता पर घांघू के ग्रामीणों, खेल प्रेमियों, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *