ट्रक ड्राइवर को किडनैप कर भीलवाड़ा ले गए, मारपीट की:बोले-कार डैमेज हुई, मालिक से रुपए मांग; पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर 3 को दबोचा

भीलवाड़ा में कार से ट्रक भिड़ने के बाद गुस्साए युवकों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसे किडनैप कर लिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों का पता लगाया। ड्राइवर को मुक्त कराया और एक टोलकर्मी समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मामला भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना इलाके के कुराड़िया टोल बूथ का है। जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव ने बताया- फोन पर सूचना मिली थी कि कुराडिया टोल बूथ के पास एक ट्रक ड्राइवर के साथ कार सवार कुछ लोगों ने ट्रक कार से टच होने और डैमेज होने की बात पर मारपीट की और उसे किडनैप कर लिया। ड्राइवर ने ट्रक मालिक को सूचना दी। उसने पुलिस थाने में फोन किया। इस पर एक्टिव हुई। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के बाद जानकारी जुटाई। पता लगा कि कार सवार युवक ट्रक ड्राइवर को भीलवाड़ा की ओर लेकर गए हैं। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भीलवाड़ा से खोज निकाला। एक टोलकर्मी और कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक ड्राइवर को गैराज में बंधक बना रखा था मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस भीलवाड़ा के सुभाषनगर थाना इलाके में सुखाड़िया सर्किल के पास एक मोटर गैराज में पहुंची। वहां ड्राइवर को युवकों ने बंधक बना रखा था। ड्राइवर के सिर पर चोट के निशान थे। वहां मौजूद तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक ड्राइवर अनिल यादव ने बताया- मैं आगरा से अहमदाबाद जाने के लिए निकला था। सोमवार सुबह जहाजपुर टोल की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान एक कार आगे आकर खड़ी हो गई, चार-पांच मिनट बाद जब कार आगे बढ़ी तो मैं भी टोल क्रॉस करके आगे निकला। इसी बीच कार सवार युवक मेरा पीछा करने लो। मैं पास में एक ढाबे पर रुका। ढाबा मालिक को मैंने जगाया। तब तक कार होटल पर आकर रुकी और युवकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मुझे कार में डाल कर ले गए। पूरे रास्ते वो मेरे साथ मारपीट करते रहे। उन्होंने मुझे ट्रक मालिक को फोन लगाकर रुपए लेने के लिए कहा। लड़कों का कहना था कि ट्रक से कार डैमेज हुई है। जबकि ट्रक कार से टच भी नहीं हुआ था। मेरे मालिक ने जहाजपुर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने भीलवाड़ा पहुंचकर मुझे बयाया। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने जहाजपुर निवासी किरण कुमार (29) पुत्र महावीर मीणा, हनुमान नगर निवासी कुशाल सिंह (28) पुत्र मांगीलाल मीणा और मुकेश कुमार मीणा (30) पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *