सीकर में किसानों ने निकाली तिरंगा ट्रैक्टर रैली:बीकेयू के जिलाध्यक्ष बोले- सरकार रीड की हड्डी को तोड़ने का काम कर रही, फिर से होगा किसान आंदोलन

किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सीकर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और जाट समाज सीकर ने तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली में सैंकड़ों किसान और युवा ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए। ट्रैक्टर रैली में आगे डीजे पर देशभक्ति गीत चल रहे थे और पीछे किसान नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रैली जयपुर बाईपास स्थित सांवली सर्किल से रवाना होकर किसान सर्कल, जयपुर-सीकर रोड होते हुए बजरंग कांटा, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए कल्याण सर्किल पहुंची। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष नरेंद्र धायल ने कहा- चौधरी चरण सिंह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कहा था कि देश की समृद्धि का रास्ता खेत और खलिहान से निकलता है। अगर देश के किसान, युवा, चौधरी चरण सिंह जी के वचनों पर चलेंगे तो देश खुशहाल होगा। देश के किसान देश की रीड की हड्डी है लेकिन इस रीड की हड्डी को तोड़ने का काम सरकारें कर रही हैं। धायल ने कहा- हम सरकारों के खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे। क्योंकि अभी किसान बॉर्डर पर बैठे हुए हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही। किसान नेताओं की तबीयत भी लगातार बिगड़ती जा रही है। अगर यह स्थिति रही तो एक बार फिर देश में बड़ा किसान आंदोलन होगा जिसके लिए शेखावाटी के किसान भी बॉर्डर पर जाएंगे। सीकर के किसान दिल्ली की और कूच कर सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *