बालोतरा जिले के सिणधरी थाना पुलिस ने छेड़छाड़ व मारपीट मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे। पुलिस ने 6 दिनों में दोनों को पकड़ा है। आज पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। पुलिस के अनुसार- 17 दिसंबर को पीड़िता ने सिणधरी थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरी पुत्र खेत में बकरियां चरा रही थी। उस समय थानाराम व शंकराराम ने बेटी को अकेली देखकर पकड़कर उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। साथ ही लज्जा भंग की। पुलिस ने रिपोर्ट पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया- पीड़िता की रिपोर्ट पर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीडिता के बयान लिए गए। थाना स्तर पर टीम बनाकर नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की गई। संभावित ठिकानों पर दबिश दी। तकनीकी व सूचना के आधार पर थानाराम पुत्र चिमनाराम शंकराराम पुत्र चिमनाराम दोनों निवासी सिणधरी को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश करेंगी। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल लजपत सिंह, कॉन्स्टेबल टीकमाराम, हुकमाराम शामिल रहे।