सीधी जिला पंचायत सभागार में सोमवार सुबह 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों और जिला पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। गांव के विकास पर जोर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि जिले का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब गांव का विकास सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, और जिला पंचायत को इस दिशा में जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, कई शिविरों के आयोजन के बावजूद पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। योजनाओं की समीक्षा बैठक में इंदिरा गांधी गरीबी राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, और संबल कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। यह चर्चा की गई कि शिविरों में आए पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ क्यों नहीं दिया गया। धान खरीदी केंद्रों की अनियमितताओं पर चर्चा सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने गरीब व्यक्तियों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में हो रही अनियमितताओं पर भी चिंता व्यक्त की और उनकी जांच के निर्देश दिए। बताया गया कि कई केंद्रों पर बिजली की समस्या और ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधनों की कमी है। साथ ही, धान खरीदी प्रक्रिया में अत्यधिक देरी की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज के साथ सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।