हनुमान अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़:रामदूत के जयकारों से गूंजे मंदिर, अखंड रामायण, सुंदरकांड पाठ के साथ कई धार्मिक आयोजन भी

महाकाल की नगरी में सोमवार को भगवान हनुमान जी का डंका गूंज रहा है। विद्युत रोशनी व पुष्पों से सजे मंदिरों से सुंदर कांड और हनुमान चालिसा की चौपाईयों के साथ ही अखंड रामायण पाठ की ध्वनि सुनाई दे रही है। शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शन-पूजन करने वाले भक्तों की भीड़ है। दिनभर धार्मिक आयोजन होगें। कई स्थानों पर भंडारे भी हो रहे है। स्कंदपुराण के अवंतिका खंड में उल्लेख मिलता है कि नगर की चारों दिशाओं की रक्षा करने के लिए हनुमान मंदिरों की स्थापना हुई थी। इसलिए यहां 108 हनुमान मंदिर हैं। महाकाल की नगरी में रुद्र स्वरूप में भगवान हनुमान भी विराजमान है। शहर के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजन सुबह से ही प्रारंभ हो गए है। शाम को कई स्थानों पर भंडारे के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। पुष्प सज्जा से सजे मंदिरों में धार्मिक आयोजन के साथ पूजन-आरती के बाद प्रसाद वितरण का दौर चल रहा है। राजसी स्वरूप में सजे बाबा बाल हनुमान महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर के महोत्सव संयोजक सुलभ शांतु गुरू ने बताया कि हनुमान अष्टमी महापर्व पर प्रात: 9 बजे मंगला आरती होगी। जिसमें बेसन-घी से बने 11 हजार लड्डुओं का महाभोग लगेगा। दोपहर 2 बजे नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हवन के साथ होगी। शाम 7 बजे मुख्य आरती होगी। आरती के पश्चात महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा। गेबी साहब को गुड़, चुरमा का लगाया भोग शहर के मध्य स्थित ढाबा रोड़ पर श्री गेबी हनुमान मंदिर पर सोमवार को सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी गोवर्धन महाराज ने बताया कि सुबह भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया। भगवान हनुमान के प्रिय गुड़ के चुरमा का भोग अर्पित कर भक्तों को वितरित किया गया। धार्मिक आयोजन के साथ ही मुख्य आरती रात्रि 10:30 बजे होगी। बाबा गुमान देव ने धारण की रजवाड़ी पगड़ी पीपलीनाका रोड़ स्थित अति प्राचीन विश्व के एक मात्र बाबा गुमानदेव हनुमान गढ़ी अष्ट चिरंजीवी मंदिर पर नव दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है। पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि सोमवार को बाबा गुमानदेव हनुमान महाराज का आकर्षक श्रृंगार किया गया। रजवाड़ी पगड़ी के साथ जरी का कुर्ता धारण कराया गया। रात्रि 8.30 बजे महाआरती की जाएगी। अखंड ज्योत हनुमान मंदिर पर सुंदर कांड फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित श्री अखंड ज्योत हनुमान मंदिर में सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। मंदिर के पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने बताया कि अष्टमी पर्व पर भगवान हनुमान का आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है। शाम 7:30 बजे भगवान का श्रृंगार कर आरती होगी। भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *