छतरपुर में हाथ में पटाखा फटने से बच्चा घायल:गली में खेलते हुए मिला था अधजला पटाखा, बायां पंजा कटा

छतरपुर के गणेशपुरा में सोमवार की सुबह 7 वर्षीय बच्चे के हाथ में पटाखा फटने से उसके बाएं हाथ का पंजा कट गया। परिजन बच्चे को इलाज के लिए तुरंत गढ़ी मलहरा अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक प्रांशु गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गणेशपुरा का रहने वाला है और गांव के ही स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता है। रविवार रात गांव के एक व्यक्ति के घर में चौक समारोह हुआ था, जिसमें आतिशबाजी की गई थी। सुबह बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसे एक अधजला पटाखा मिला। बच्चे ने उसे जलाया तो वह हाथ में ही फट गया और बाएं हाथ का पंजा कट गया। परिजन उसे इलाज के लिए गढ़ीमलहरा अस्पताल ले गए, लेकिन हाथ में गंभीर चोट होने के कारण उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। बच्चे के चाचा भूपेंद्र ने बताया कि हम लोग सुबह खेत में काम करने के लिए गए थे। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसे कहीं से पटाखा मिल गया। उसने जलाया तो उसके हाथ और चहरे में चोट लगी है। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी सुरभि शर्मा ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है, जल्द ही मामले की जांच करवाती हूं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *