धमतरी | स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्कूल के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों ने शानदार परिणाम दिए। कक्षा 10वीं अंग्रेजी माध्यम में सभी छात्र पास हुए। परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। प्राचार्य राहुल नेताम ने बताया कि प्रमेन्द्र सिन्हा ने 80.5 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया। खिलेश्वरी साहू ने 79.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और चुनेश्वर साहू ने 72 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। हिंदी माध्यम की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 92 प्रतिशत रहा। पुष्पलता ने 90.7 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया। खनक ने 89.33 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और आरिफ ने 86.3 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय की नैना साहू ने 86.4 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान पाया। जीवविज्ञान संकाय की तीसा साहू ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और वाणिज्य संकाय की हेमशिखा साहू ने 85.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।