अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार:पत्नी से मिलने आए प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ा, टंगिया से हमला कर मार डाला

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में अवैध संबंध के शक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ संदिग्ध स्थिति में देखे गए युवक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गोटाटोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरंगा टोला की है। मृतक की पहचान सुदर्शन कोमरे (35 वर्ष), निवासी ग्राम जरंगा टोला के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि सुदर्शन का गांव के ही निवासी गंगाराम कोमरे (39 वर्ष) की पत्नी के साथ पिछले कुछ समय से अफेयर चल रहा था। दोनों अक्सर छिपकर मिला करते थे। इस अवैध संबंध को लेकर गंगाराम और सुदर्शन के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। रंगे हाथ पकड़ने पर भड़का गुस्सा
घटना 9 मई 2025 की रात की है। सुदर्शन, गंगाराम के घर उसकी पत्नी से मिलने पहुंचा था। उसी दौरान गंगाराम ने दोनों को एक साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे वह आपा खो बैठा और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि गंगाराम ने गुस्से में आकर पास में रखी टंगिया से सुदर्शन के बाएं पैर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि सुदर्शन मौके पर ही लहूलुहान हो गया और खून बहने लगा। उसे आनन-फानन में दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक का आरोपी की पत्नी से था अफेयर
घटना की सूचना मिलते ही गोटाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप टोप्पो और उनकी टीम ने अपराध दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। पूछताछ और सबूतों के आधार पर यह पता चला कि हत्या का कारण मृतक और आरोपी की पत्नी के बीच चल रहा अफेयर था। मामले में आरोपी गंगाराम कोमरे को उसके घर जरंगा टोला से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में गंगाराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 194 BNSS के तहत 12 मई को गिरफ्तारी की गई और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, घटना अफेयर और शक के चलते हुई है। मामला दर्ज कर जांच पूरी कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *