लोहरदगा| जिला अधिवक्ता संघ के आगामी सत्र के चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चुनाव पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि संघ का चुनाव नियमानुसार एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा। वहीं सह चुनाव पदाधिकारी चंद्रप्रकाश पाठक व मोमिना खातून ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिवक्ताओं को उनके मतदाता सूची में हुए त्रुटि के निवारण के लिए समय दिया गया है। जिसके बाद सूची को स्टेट बार काउंसिल भेजी जाएगी। वहीं फाइनल सूची तैयार होगी। मौके पर लाल दीपक शाहदेव, हेमन्त सिंह, लाल धर्मेंद्र देव, अनिल पांडे, नसीम अंसारी, सचिन कुमार, शशांक कुमार, युगल किशोर सिंह, कविता कुमारी, सुमन भगत, देवाशीष कार, तरुण देवघरिया, अमिन्द्र सिंह, विवेक कुमार, पवन कुमार, कुमार चंद्रशेखर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।