भास्कर न्यूज | लोहरदगा समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहकारिता विकास समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जिला में संचालित लैम्पस, कोल्ड स्टोरेज की स्थिति, सीएससी सेंटर के रूप में लैम्पस को विकसित किये जाने, जिला में डेयरी व मत्स्य की सहकारिता समितियों आदि बिंदुओं पर वर्तमान स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया और डेयरी व मत्स्य की सहकारिता समितियां, जो वर्तमान में क्रियाशील नहीं हैं, उन समितियों को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने व नई समितियों का गठन करने के लिए मार्गदर्शन मांगा गया। लैम्पस, जिन्हें सीएससी सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है, वहां झार सेवा उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई किये जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। लैम्पस में भारतीय जन औषधि केंद्र अधिष्ठापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में कृषक पाठशाला के प्रगति से निदेशक, कृषि विभाग, झारखण्ड को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुधन विकास योजना अंतर्गत मुर्गी व सूकर शेड निर्माण में हो रहे विलंब के कारण से उपायुक्त को अवगत कराया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी नीलम सरोज एक्का, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।