धौलपुर पुलिस की पशु क्रूरता को लेकर कार्रवाई लगातार जारी है। मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए बुधवार को पशुओं से भरे तीन ट्रकों को जब्त किया है। तीनों ट्रकों से पुलिस ने 70 पशु मुक्त कराए, जिन्हें उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 3 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम खटाना ने बताया कि मध्य प्रदेश से आगरा की ओर पशु तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद के साथ हेड कॉन्स्टेबल गिरीश कुमार और कृष्णा पूनियां की टीम ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रकों को रोक कर चेक किया, तो तीनों ट्रकों में 70 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। पुलिस ने ट्रक में मौजूद आरोपी इस्लाम खान (36) पुत्र वपाती निवासी मुरैना मध्य प्रदेश, करण (20) पुत्र चंदू निवासी आगरा उत्तर प्रदेश के साथ शहजाद (32) पुत्र अहमद सईद निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी ट्रकों में पशु भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।