लुधियाना जिले में जगराओं के हबड़ा रोड पर गांव कैलपुर में पराली से भरी ट्राली में शनिवार रात अचानक आग लग गई। ट्राली पेट्रोल पंप के पास थी और उसी समय वहां से गैस सिलेंडर से भरी एक अन्य ट्राली भी गुजर रही थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मौके पर काबू पाया। ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलती हुई पराली के बंडलों की रस्सियां खोलकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया। लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि पूरी ट्राली इसकी चपेट में आ गई। चालक ने तुरंत ट्राली को सेम की तरफ ले जाकर ट्रैक्टर को अलग कर दिया। इस दौरान आग ट्राली के टायरों तक पहुंच गई। मुल्लापुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना के कारण हबड़ा रोड पर यातायात प्रभावित हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही।