छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड पर है। बस, ट्रक और कार में तेज रोशनी वाली LED लाइट लगाने वाली 33 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही ऑटोपार्ट्स दुकान संचालकों को नोटिस थमाया गया है। लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने एक्शन लिया है। दरअसल, दंतेवाड़ा में रात के समय तेज LED लाइट की वजह से हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया। अलग-अलग जगहों पर वाहनों की जांच करनी शुरू की। वहीं 16 मई को वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध तरीके से लगाई गई LED लाइट को निकाला गया और कुल 10 हजार 300 रुपए का चालान काटा गया। 17 मई को भी लिया गया एक्शन इसी तरह 17 मई को भी ट्रैफिक पुलिस ने आने-जाने वाली वाहनों की जांच की। जिसके बाद कुल 17 वाहन चालकों पर 15 हजार 500 रुपए का फाइन लगाया गया। इसके अलावा सीट बेल्ट, हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस बोली- नियमों का करें पालन ट्रैफिक प्रभारी TI प्रह्लाद साहू ने कहा कि, हादसों को कंट्रोल करने के लिए एक्शन लिया गया है। जिनके चालान काटे गए हैं उन्हें समझाइए भी दी गई है कि भविष्य में दोबारा ऐसी लाइटों को न लगाएं। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। खुद के साथ-साथ दूसरों की भी जान बच सकती है।