रामगढ़ पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया। जिनमें शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय कुमार ने बताया जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। बाइक चोर गिरोह का खुलासा जांच में एक मोटरसाइकिल (JH 24J 0823) के मालिक प्रिंस कुमार केशरी से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि यह वाहन उनके बड़े भाई संदीप कुमार केशरी इस्तेमाल करते हैं। संदीप से पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के साथ एक गिरोह के रूप में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरोह का सरगना रांची में रहता है। पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर छह लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें जगेश्वर कुमार, अनुज कुमार, राजीव कुमार, कमर रजा, संदीप कुमार और सौरभ शर्मा शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी का सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का, जूता और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए गए हैं। अलग-अलग जिलों में बनाता था निशाना गिरोह रांची, हजारीबाग और रामगढ़ जिले के बंद पड़े घरों को निशाना बनाता था। चोरी के सामान को आपस में बांट लिया जाता था। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।