सीकर में आयोजित हुई 16वीं मिस्टर जूनियर राजस्थान श्री 2024 बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में भीलवाड़ा का गुल्फ़ेज सेकेंड नंबर पर रहा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के कई जिलों से बॉडी-बिल्डर्स ने भाग लिया था। कोच शाहरुख ने बताया- कंपटीशन के लिए गुल्फ़ेज लंबे समय से मेहनत कर रहा था। उसने अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। गुल्फेज का सपना है कि वो अपने देश के लिए नेशनल लेवल पर परफॉर्म करें। गुल्फ़ेज के भीलवाड़ा पहुंचने पर जिम के लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर गुल्फ़ेज ने बताया- उसे बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है। इसे पूरा करने में उसके पिता अकरम रंगरेज और उसके कोच ने काफी मेहनत की है और उसे हर जगह सपोर्ट किया है। उसका टारगेट है आने वाले समय में नेशनल लेवल पर भीलवाड़ा का नाम रोशन करना।