एयरपोर्ट रोड में सेवानिवृत्त दारोगा का पांच युवकों ने अपहरण कर लिया। मारपीट की और शराब पिलाया। फिर पलामू ले जाकर उनका डेबिट कार्ड व मोबाइल छीन लिया। उनके खाते से 1,75,937 रुपए निकाल लिए। ऐसा ही एक और मामला एयरपोर्ट रोड में एक अधिवक्ता के साथ हुआ। उन्हें भी जबरन जमीन दिखाने के नाम पर एयरपोर्ट रोड में ले जाया गया। वहां पहले से खड़े चार लोगों ने उनके साथ मारपीट की। पर्स, नगदी और डेबिट कार्ड छीन लिया। फिर उनके यूपीआई का पासवर्ड लेकर 1.92 लाख रुपए दूसरे व्यक्ति के एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। दोनों मामले में प्राथमिकी एयरपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है। जांच में जुटी पुलिस, बाहर का गिरोह होने का अनुमान : रांची पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है। पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि जिस तरह से दोनों घटना को एयरपोर्ट रोड में अंजाम दिया गया है, उसे देखकर लगता है कि यह गिरोह बाहर का है। पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों का सीसीटीवी फुटेज निकाला है। उसके आधार पर छानबीन की जा रही है। एयरपोर्ट थाना के दारोगा विश्वनाथ किस्कू स्वयं सेवानिवृत्त दारोगा लहरू महतो वाले मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, थाना प्रभारी कश्यप गौतम को अधिवक्ता वाले मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से लौट रहे थे लहरू महतो, एयरपोर्ट ग्राउंड के तेतरी (नामकुम) निवासी सेवानिवृत्त दारोगा लहरू महतो (64 वर्ष) ने बताया कि 16 दिसंबर को वह अपने काम से पुलिस मुख्यालय गए थे। वहां से शाम में अपने घर लौट रहे थे। करीब शाम 5 बजे वे एयरपोर्ट ग्राउंड के पास पहुंचे तो वहां पांच लड़कों ने पकड़ लिया। उन्हें जबरन बाइक में बैठाया और पोखर टोली के रास्ते पुटुस की झाड़ियों में ले गए। वहां उनके साथ मारपीट की। इससे लहरू महतो अचेत हो गए। फिर उनपर युवकों ने दबाव बनाया और जबरन शराब पिलाई। जब वे नशे में आ गए तो उनका डेबिट कार्ड छीन लिया और पासवर्ड भी ले लिया। इसके बाद मारपीट बंद कर दी। फिर एक सफेद रंग की होडा सिटी कार उन युवकों ने मंगाई। कार में उन्हें बैठा कर युवकों ने रांची के कई जगहों में घुमाया। इसके बाद उन्हें तीन लड़के पलामू लेकर चले गए। बातचीत के दौरान वे लोग आपस में एक-दूसरे का नाम अविनाश िसंह, भूषण और संजय ले रहे थे। पलामू ले जाने के बाद उन लोगों ने फिर दबाव बनाकर लहरू महतो को शराब पिलाई। रात में पलामू के ही एक एयरपोर्ट रोड में जमीन दिखाने के बहाने ले जाकर अधिवक्ता दारोगा के खाते से 1.75 लाख व अधिवक्ता के तुपुदाना स्थित ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास रहने वाले झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सतेंद्र पंडित ने पुलिस को बताया कि वे 20 दिसंबर की रात 8 बजे हिनू चौक के पास खड़े थे। उसी समय एक व्यक्ति उनके पास आया। वह खाना खाने के लिए होटल खोज रहा था। उस व्यक्ति ने कहा कि एयरपोर्ट रोड के बगल में एक जमीन बिक्री की है। आइए उस जमीन को देख लीजिए। उसने जोर देकर कहा कि जमीन पास में ही जल्द लौट आएंगे। सतेंद्र पंडित उसके साथ एयरपोर्ट की ओर जाने लगे। कुछ दूर आगे बढ़े थे कि एक अर्धनिर्मित मॉल के पास चार लोग पहले से खड़े थे। वहां अंधेरा था, इस कारण वे लौटने लगे। इस पर उन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। कुछ दूर ले जाकर पहले पर्स छीन लिया (जिसमें 5500 रुपए थे), फिर पिटाई शुरू कर दी। इससे उनके मुंह से खून निकलने लगा। उनका मोबाइल भी छीन लिया और मोबाइल का पासवर्ड लेकर उनके खाते में