अमृतसर| खालसा कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा कल्याण एवं सांस्कृतिक विभाग, खालसा कॉलेज के समन्वय से करवाया गया। इस युवा उत्सव कार्यक्रम का विषय पंच प्राण रहे। मुख्य मेहमान रजिन्दर मोहन सिंह छीना, प्रधानचार्या डॉ. अरविंदर कौर काहलों, डॉ. देवेंदर सिंह, डॉ. सुरजीत कौर, डॉ. दीपक देवगन, जतिंदर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन किया। जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के साथ ही पंच प्राणों के बारे में भी बताया।