भास्कर न्यूज |लुधियाना ढंडारी खुर्द की दीप कॉलोनी में हाईटेंशन तारों के करंट से 13 वर्षीय विशाल बुरी तरह झुलस गया। 6वीं कक्षा का छात्र विशाल लोहे की छड़ी हवा में उछाल रहा था, जो हाईटेंशन तारों से टकरा गई। धमाके में विशाल को गंभीर चोटें आईं और उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। वहीं, एक अन्य लड़का आशीष भी झुलस गया, लेकिन उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि मकानों के लेंटर तक क्षतिग्रस्त हो गए। आग की चपेट में आकर दुकान और घरों के इनवर्टर, बैटरियां, लकड़ी का काउंटर, पानी मोटर व बिजली के मीटर जलकर राख हो गए। इलाके के लोगों ने घटना के पीछे अलग-अलग कारण बताए। कुछ ने कहा कि पास के मकान की छत पर भीगी साड़ी सूखने के लिए डाली गई थी, जो हाईटेंशन तारों से छू गई और छत पर करंट आ गया। परिवार का कहना है कि इसी दौरान विशाल करंट की चपेट में आया। धमाके के बाद लोग डर के मारे घरों से निकलकर गलियों में आ गए। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।