भास्कर न्यूज| लुधियाना हंबड़ां रोड पर बन रहे अग्रवाल समाज के पहले धाम में 29 दिसंबर, रविवार को एक विशेष आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी साहिब का जन्मदिवस, तुलसी दिवस और नव वर्ष 2025 का स्वागत समारोह मनाया जाएगा। वॉइस ऑफ लुधियाना 2 के फाउंडर और ऑर्गेनाइजर सुरिंदर नारंग के सहयोग से दर्जनों गायक अपनी सुरीली आवाज में मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देंगे और तुलसी दिवस तथा नव वर्ष का अभिनंदन करेंगे। अग्रवाल परिवार मिलन संघ के प्रधान सुनील जैन मित्तल ने बताया कि इस आयोजन में समाज भलाई के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्री सुरिंदर नारंग ने भी कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में मोहम्मद रफी साहिब की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस समारोह में भाग लेने वाले गायकों को अग्रवाल परिवार मिलन संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।