कैडेट लड़कों के 50 से कम भार में युवराज पहले, तनीश गौतम दूसरे और जतिन तीसरे स्थान पर, 55 से कम भार में गुलशन पहले, मुहम्मद कैफ दूसरे और सुखविंदर तीसरे स्थान पर, 60 से कम भार में प्रसाद पहले, पार्थ शर्मा दूसरे और रमन तीसरे स्थान पर, 66 से कम भार में अर्जुन पहले, युवराज बाबा दूसरे और अमन तीसरे स्थान पर, 73 किलो भार में सिमरत सिंह पहले स्थान पर रहे। सब जूनियर लड़कों में 30 से कम भार में मानव पहले, श्रेय दूसरे, विनीत तीसरे, 35 से कम भार में पंक्चुअल पहले, आशीष दूसरे और रुद्रा तीसरे स्थान पर, 40 से कम भार में अमन पहले, राघव दूसरे और प्रियांशु तीसरे स्थान पर, 45 से कम भार में पंक्चुअल पहले, पर्व दूसरे और कृष्णा तीसरे स्थान पर, 55 से कम भार में सूर्या पहले, अर्पित दूसरे और कोमनवीर तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर लड़कों में 60 से कम भार में अभय पहले, अलोक दूसरे और प्रिंस तीसरे स्थान पर, 66 से कम भार में नितिन पहले, शिवम दूसरे और इशान तीसरे स्थान पर, 73 से कम भार में पारस पहले, 81 से कम भार में शिवम पहले, 90 से कम भार में नितिन पहले, 100 से कम भार में नितप्रित पहले स्थान पर रहा। सीनियर गर्ल्स के 48 से कम भार में अकांशा पहले, 52 से कम भार में चित्राक्षी पहले, 63 से कम भार में लक्ष्मी देवी पहले, 70 से कम भार में सिमरन कौर पहले स्थान पर रही। भास्कर न्यूज|लुधियाना लुधियाना डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन की ओर से सब जूनियर, कैडेट तथा सीनियर लड़के-लड़कियों के जिला स्तरीय टूर्नामेंट स्प्रिंग बैल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदर नगर में करवाए गए। टूर्नामेंट में करीब 200 के करीब बच्चों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्प्रिंग बेल्स डे बोर्डिंग स्कूल की डायरेक्टर सुषमा शर्मा ने किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को इनाम बांटे गए। इस दौरान लुधियाना डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन के प्रधान रजिंदर शर्मा, आर्गेनाइजर सचिव संजय शर्मा, सचिव राजविंदर सिंह, सीनियर वाइस प्रधान अवतार सिंह क्लसी, जूडो कोच संजीव कुमार, रोशन आदि मौजूद रहे। सीनियर वाइस प्रधान अवतार सिंह कलसी ने कहा कि बच्चों को नशों से दूर रखने के लिए तथा तंदरुस्त समाज के लिए इन खेलों का करवाया जाना बहुत जरूरी है। ताकि निरोग समाज की नींव रखी जा सके। इस दौरान पहला स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी 27, 28 और 29 दिसंबर को जालंधर में होने वाली जूनियर, कैडेट तथा सीनियर टूर्नामेंट में भाग लेंगे और सब जूनियर खिलाड़ी 3 से 4 जनवरी को अबोहर में होने वाले मुकाबलों में भाग लेंगे।