शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मार्ग पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक बाइक सवार युवक घायल अवस्था में मिला। स्टेशन की ओर जा रहे यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी। जिसके बाद डायल 100 की टीम ने घटनास्थल से खून से लथपथ बाइक सवार युवक को सिविल अस्पताल ब्यौहारी लाकर भर्ती कराया। हालांकि इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया की घटना देख ऐसा लग रहा है की बाइक तेज रफ्तार थी और सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई। जिससे युवक गंभीर चोटिल हुआ, काफी समय तक वह घटना स्थल में पड़ा रहा। रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे कुछ लोगों ने घायल पड़े युवक को देखकर मामले की जानकारी डायल हंड्रेड को दी।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक गंभीर अवस्था में मौके पर मिला। तत्काल उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार युवक न्यू बरौंधा का रहने वाला है, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक की मौत के बाद मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। बाइक के नंबर के आधार से युवक की पहचान के लिए पुलिस लगी हुई है। पुलिस की प्रथम जांच में यह बात स्पष्ट है कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ है।


