कोटपूतली के कितरपुरा में एक 3 साल की बच्ची 23 दिसंबर को 150 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। जिसे निकालने के लिए भरतपुर SDRF की टीम कोटपूतली के लिए रवाना हुई है। टीम में 5 एक्सपर्ट कांस्टेबल शामिल हैं। जो बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए काम करेंगे। कुछ देर में भरतपुर SDRF की टीम कोटपूतली पहुंचने वाली है। SDRF के कांस्टेबल तेजवीर सिंह ने बताया कि SDRF के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देश मिले थे कि, बोरवेल रेस्क्यू एक्सपर्ट टीम को कोटपूतली के कितरपुरा के लिए रवाना किया जाए। जहां 3 साल की एक बच्ची 150 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। उसका रेस्क्यू करना है। जिसके बाद आज सुबह टीम को तुरंत रवाना किया गया है। यह टीम इंस्पेक्टर नरपत सिंह के नेतृत्व में रवाना की गई है। कुल 10 लोगों की टीम कोटपूतली के लिए रवाना हुई है। जिसमें 5 ऐसे कांस्टेबल हैं। जो बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं। कांस्टेबल महावीर, महेश, बलवीर, प्रवीण, जयप्रकाश टीम में मौजूद हैं। भरतपुर SDRF की टीम ने अपना एक देसी जुगाड़ यंत्र तैयार किया हुआ है। उससे पहले बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी। अगर उसमें सफलता नहीं मिली तो, जिस बोरवेल में बच्ची गिरी है। उससे करीब 5 फुट की दूरी पर दूसरा गड्ढा खोदा जाएगा। उसके बाद बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी।